संदेश

नवंबर, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

योग्य जीवन संगी पाने के लिए 316 युवक-युवतियोंने उत्साह से दिया परिचय, पुस्तिका का हुआ विमोचन

प्रजापति मंथन : अटरू/बारां राज. अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार महासंघ के तत्वाधान में श्री देसी प्रजापति समाज का युवक युवती परिचय सम्मेलन बारां जिले के अटरू कस्बे के बस स्टेण्ड पर सियाराम मिलन रिसोर्ट में 3 नवंबर को आयोजित हुआ। जिसमें 316 पंजीकृत युवक-युवतियों ने मंच के माध्यम से अपना परिचय दिया। युवक-युवति परिचय सम्मेलन समारोह पूर्वक आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि कुंभकार महासंघ के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव इंदौर से सीए मनोज प्रजापति रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा मुख्य महासचिव डॉ. जितेन्द्र प्रसाद प्रजापति बडाद गुजरात कार्यक्रम का शभारम्भ गणपति पजन एवं श्रीयादे माता प्रकार के आयोजनों को बढावा देने की बात कही।द्वारा की गई। विशिष्ठ अतिथि के रूप में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की आरती से हआ। जिसके पश्चात कार्यक्रम में पधारे उन्होंने समाज के लोगों को करीतियों को दूर करके नन्दलाल प्रजापति, राष्ट्रीय संगठन सचिव कैलाश अतिथियों का कार्यकारिणी के द्वारा साफा बंधाकर फूल समाज को एकजूटता के साथ आगे बढ़ाने की बात भाभारया, राष्ट्राय कायाध्यक्ष राजकुमार उदयवाल, युवा मालाओं से स्वागत किया गया। टेगौर पब्लि...

मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के साथ सामूहिक विवाह सम्मेलन एवं परिचय सम्मेलन डीसीएम रोड़, कंसुआ में संपन्न

चित्र
प्रजापति मंथन : कोटा/ राज. श्री दक्ष प्रजापति समाज का श्री विष्णु भगवान व लक्ष्मी माता मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के साथ सामूहिक विवाह सम्मेलन एवं परिचय सम्मेलन का आयोजन 8 नवंबर को डीसीएम रोड़ कंसुआ कोटा में किया गया। अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार कजोता एवं व्यवस्थापक मोतीलाल डकोरिया ने बताया कि  सामूहिक विवाह सम्मेलन में कोटा में पहली बार बफर सिस्टम के द्वारा करीब 10,000 लोगों को खाना खिलाया गया। सम्मेलन के लिए की ग ई बेहतर व्यवस्था के लिए सभी ने प्रशंसा की।  सम्मेलन में अतिथि के रूप में विधायक संदीप शर्मा, विधायक श्रीमती कल्पना देवी, पूर्व विधायक पहलाद गुंजल एवं समाज के प्रतिष्ठित लोगों का स्वागत किया गया। अतिथियों ने नवदम्पत्ति को आशीर्वाद प्रदान किया। अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार महासंघ के पूर्व युवा महासचिव दिनेश प्रजापति ने बताया कि महासंघ के युवा कार्याध्यक्ष राजकुमार उदयवाल द्वारा  महासंघ के युवा प्रदेशाध्यक्ष देवकिशन प्रजापति तथा बारां की टीम का स्वागत किया। जिसमें बिहारीलाल कुरादिया, देशी प्रजापति सेवा समिति के अध्यक्ष हेमराज प्रजापति, पूर्व महामंत्री महेन्द्र प्रजापति,...

कुम्हारी कला को विकसित करने के लिए 10 दिवसीय परीक्षण प्रारंभ हुआ।

चित्र
  प्रजापति मंथन : कोटा राजस्थान भारत सरकार  के खादी और ग्राम आयोग कि कुम्हारी कला सशक्तिकरण योजना के तहत तालेड़ा तीन धार स्थित प्रजापति समाज के श्रीयादे माता मंदिर प्रांगण में बिजली के चॉक द्वारा नई तकनीकी से मिट्टी के बर्तन बनाने का परीक्षण शिविर बिजली के चाक पूजन करके प्रारंभ हुआ। खादी और ग्राम आयोग के राज्य निदेशक बी एल मीणा ने बताया कि विद्युत चाक  लाभार्थियों को  खादी और ग्राम आयोग के द्वारा आज सैकड़ों लोगों ने इसका परीक्षण प्राप्त किया।  खादी और ग्राम आयोग के राज्य निदेशक बीएल मीणा ने आगे बताया  कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा रेलवे स्टेशन पर मिट्टी के कुल्हड़ आवश्यक करने के कारण राजस्थान के ही नहीं पूरे भारत के प्रत्येक रेलवे स्टेशन पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में मिट्टी के कुल्हड़ की आवश्यकता होगी। इससे कुंभकार समाज के लोगों के रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। और उनकी आर्थिक रूप से मजबूती प्रदान होगी। उन्होंने बताया कि यह परीक्षण शिविर 15 नवंबर तक चलेगा। अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार महासंघ नई दिल्ली के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नंदलाल प्रजापति ने आगे बत...

नगर पालिका चैयरमैन कृष्णा प्रजापति को मिला आयरन लेडी अवार्ड

चित्र
इंडो नेपाल समरसता ऑर्गेनाइजेशन ने किया सम्मानित प्रजापति मंथन :  झालावाड़ / राज. नई दिल्ली के कृष्णन मेमन भवन में 31 अक्टूबर को नई दिल्ली इंडो नेपाल समरसता ऑर्गेनाइजेशन द्वारा आयोजित हुए आयरन मैन सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्म दिवस एवं आयरन लेडी इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर भारत-नेपाल सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन एवं विचार प्रेजेंटेशन कार्यसमिति में नगर पालिका अकलेरा चैयरमैन श्रीमती कृष्णा प्रजापति को आयरन लेडी सम्मान से नवाजा गया है । कृष्णा प्रजापति को यह सम्मान सामाजिक कार्यो सहित शिक्षा, स्वच्छता, समाज सेवा में रचनात्मक कार्य करने और महिलाओं को प्रेरित करने के लिए दिया गया है। उनको कार्यक्रम के अतिथि महामंडलेश्वर कंप्यूटर बाबा, बाबा बैजनाथ धाम देवघर झारखंड के प्रकाश आनंद महाराज, उपराष्ट्रपति नेपाल के मिशन एडवाइजर के विशिष्ट सलाहकार सत्येंद्र कौर पन्नू, वरिष्ठ अधिवक्ता एपीसी, उपराष्ट्रपति नेपाल के विशिष्ट सलाहकार प्रथम महावीर प्रसाद, जगद्गुरु रामानंदाचार्य विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अनुला मौर्य आदि अतिथियों के द्वारा सम्मान किया गया है। नई दिल्ली से आयरन लेडी सम्मान से सम्मानित ...

प्रजापति समाज के जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह में बोले अतिथि -समाज की उन्नति के लिए शिक्षा बहुत आवश्यक है

चित्र
प्रजापति समाज सेवा संस्थान के तत्वाधान में आयोजित हुआ षष्टम जिला स्तरी प्रतिभा सम्मान समारोह, 70 प्रतिभाऐं हुई सम्मानित प्रजापति मंथन : झालावाड़ / राज. प्रजापति समाज सेवा संस्थान जिला झालावाड़ के तत्वाधान में षष्टम् जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन 20 अक्टूबर को शहर के डिप्टीजी के मंदिर के पास स्थित गोविन्द भवन परिसर में आयोजित किया गया। जिसमें समाज के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर पालिका अकलेरा चैयरमैन श्रीमती कृष्णा प्रजापति रही।  कार्यक्रम की अध्यक्षता आबकारी निरिक्षक मुकेश प्रजापति ने की। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में संयुक्त उप निदेश गायत्री प्रजापति, डॉ. भंवर लाल कुमावत, डॉ. कपिल कुमावत, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बालचंद प्रजापति, पिड़ावा तहसीलदार लक्ष्मीनारायण प्रजापति, डॉ. प्रदीप प्रजापति, संस्थान के संरक्षक नवलकिशोर प्रजापति, ईश्वरी लाल प्रजापति, पन्नालाल प्रजापति, पार्षद बलवीर प्रजापति एवं झालावाड़ पंचायत अध्यक्ष रमेश प्रजापति मंचासीन रहे। प्रजापति समाज की ...

pratibha samman samaroh in jhalawar

चित्र