मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के साथ सामूहिक विवाह सम्मेलन एवं परिचय सम्मेलन डीसीएम रोड़, कंसुआ में संपन्न

प्रजापति मंथन : कोटा/ राज.
श्री दक्ष प्रजापति समाज का श्री विष्णु भगवान व लक्ष्मी माता मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के साथ सामूहिक विवाह सम्मेलन एवं परिचय सम्मेलन का आयोजन 8 नवंबर को डीसीएम रोड़ कंसुआ कोटा में किया गया। अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार कजोता एवं व्यवस्थापक मोतीलाल डकोरिया ने बताया कि  सामूहिक विवाह सम्मेलन में कोटा में पहली बार बफर सिस्टम के द्वारा करीब 10,000 लोगों को खाना खिलाया गया। सम्मेलन के लिए की गई बेहतर व्यवस्था के लिए सभी ने प्रशंसा की। 
सम्मेलन में अतिथि के रूप में विधायक संदीप शर्मा, विधायक श्रीमती कल्पना देवी, पूर्व विधायक पहलाद गुंजल एवं समाज के प्रतिष्ठित लोगों का स्वागत किया गया। अतिथियों ने नवदम्पत्ति को आशीर्वाद प्रदान किया। अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार महासंघ के पूर्व युवा महासचिव दिनेश प्रजापति ने बताया कि महासंघ के युवा कार्याध्यक्ष राजकुमार उदयवाल द्वारा  महासंघ के युवा प्रदेशाध्यक्ष देवकिशन प्रजापति तथा बारां की टीम का स्वागत किया। जिसमें बिहारीलाल कुरादिया, देशी प्रजापति सेवा समिति के अध्यक्ष हेमराज प्रजापति, पूर्व महामंत्री महेन्द्र प्रजापति, पूर्व जिला उपाध्यक्ष कन्हैयालाल धुंधारिया, देशी पंचायत अध्यक्ष संजय पोटर, शिवराज प्रजापति, नंदलाल प्रजापति अध्यापक आदि शामिल रहे।
सम्मेलन को सफल बनाने में समिति के व्यवस्थापक मोतीलाल डकोरिया संरक्षक राजकुमार उदयवाल, अध्यक्ष राजेंद्र कुमार कजोता, महामंत्री कृष्ण मुरारी मोबिया एवं कोषाध्यक्ष नंदलाल पेंगोरिया, मंत्री मोहनलाल कजोता, रामचंद्र प्रजापति, निर्मल प्रजापति, भारत प्रजापति, बलराम प्रजापति, दिनेश प्रजापति, मनमोहन प्रजापति सहित समाज के कई लोगों ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
कार्यक्रम में महिला शक्ति ने भी अपना योगदान दिया। जिसमें श्रीयादे शक्ति सेना की संभागीय अध्यक्ष अनिला प्रजापति, उमा कजोता, सरोज प्रजापति उर्वशी प्रजापति, रुकमा देवी, मांगी बाई एवं समाज की कई महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। 


Most Popular In Year

कांग्रेस कमेटी ओबीसी के जिलाध्यक्ष भाणा का स्वागत

दुर्गाष्टमी या रामनवमी पर बेसहारा और बेघर बच्चियों को खाना देकर सही मायने में करें समाजसेवा -चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री

माटीकला बोर्ड अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन