नगर पालिका चैयरमैन कृष्णा प्रजापति को मिला आयरन लेडी अवार्ड
इंडो नेपाल समरसता ऑर्गेनाइजेशन ने किया सम्मानित
प्रजापति मंथन : झालावाड़ / राज.
नई दिल्ली के कृष्णन मेमन भवन में 31 अक्टूबर को नई दिल्ली इंडो नेपाल समरसता ऑर्गेनाइजेशन द्वारा आयोजित हुए आयरन मैन सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्म दिवस एवं आयरन लेडी इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर भारत-नेपाल सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन एवं विचार प्रेजेंटेशन कार्यसमिति में नगर पालिका अकलेरा चैयरमैन श्रीमती कृष्णा प्रजापति को आयरन लेडी सम्मान से नवाजा गया है । कृष्णा प्रजापति को यह सम्मान सामाजिक कार्यो सहित शिक्षा, स्वच्छता, समाज सेवा में रचनात्मक कार्य करने और महिलाओं को प्रेरित करने के लिए दिया गया है। उनको कार्यक्रम के अतिथि महामंडलेश्वर कंप्यूटर बाबा, बाबा बैजनाथ धाम देवघर झारखंड के प्रकाश आनंद महाराज, उपराष्ट्रपति नेपाल के मिशन एडवाइजर के विशिष्ट सलाहकार सत्येंद्र कौर पन्नू, वरिष्ठ अधिवक्ता एपीसी, उपराष्ट्रपति नेपाल के विशिष्ट सलाहकार प्रथम महावीर प्रसाद, जगद्गुरु रामानंदाचार्य विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अनुला मौर्य आदि अतिथियों के द्वारा सम्मान किया गया है। नई दिल्ली से आयरन लेडी सम्मान से सम्मानित होकर आई चैयरमैन कृष्णा प्रजापति का नगर परिषद सभागार में स्वागत किया जाएगा।
71 महिलाओं को दिया आयरन लेडी समरसता अवार्ड
काठमाण्डो (नेपाल) इण्डो-नेपाल समरसता ऑर्गेनाईजेशन द्वारा महिला सशक्तिकरण की दिशा में कार्य करने वाली विभिन्न राज्यों की विभिन्न क्षेत्रों की 64 महिलाओं का चयन किया गया था।