प्रजापति समाज के जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह में बोले अतिथि -समाज की उन्नति के लिए शिक्षा बहुत आवश्यक है
प्रजापति समाज सेवा संस्थान के तत्वाधान में आयोजित हुआ षष्टम जिला स्तरी प्रतिभा सम्मान समारोह, 70 प्रतिभाऐं हुई सम्मानित
प्रजापति मंथन : झालावाड़ / राज.
प्रजापति समाज सेवा संस्थान जिला झालावाड़ के तत्वाधान में षष्टम् जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन 20 अक्टूबर को शहर के डिप्टीजी के मंदिर के पास स्थित गोविन्द भवन परिसर में आयोजित किया गया। जिसमें समाज के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर पालिका अकलेरा चैयरमैन श्रीमती कृष्णा प्रजापति रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता आबकारी निरिक्षक मुकेश प्रजापति ने की। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में संयुक्त उप निदेश गायत्री प्रजापति, डॉ. भंवर लाल कुमावत, डॉ. कपिल कुमावत, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बालचंद प्रजापति, पिड़ावा तहसीलदार लक्ष्मीनारायण प्रजापति, डॉ. प्रदीप प्रजापति, संस्थान के संरक्षक नवलकिशोर प्रजापति, ईश्वरी लाल प्रजापति, पन्नालाल प्रजापति, पार्षद बलवीर प्रजापति एवं झालावाड़ पंचायत अध्यक्ष रमेश प्रजापति मंचासीन रहे।
प्रजापति समाज की आराध्या श्रीयादे माता के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर अतिथियों ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। संस्थान के पदाधिकारियों ने मंचासीन अतिथियों का फूलमालाओं से स्वागत किया।
मुख्य अतिथि श्रीमती कृष्णा प्रजापति ने कहा कि समाज की उन्नति के लिए छात्र-छात्राओं का उच्च शिक्षित होना बहुत आवश्यक है। उन्होंने महिलाओं को आगे बढ़ कर समाज के कार्यक्रमों में सहयोग की अपील की। अध्यक्षता कर रहे मुकेश प्रजापति ने छात्र-छात्राओं को प्रशासनिक परिक्षाओं की तैयारी करने की बात कही।
प्रारंभिक शिक्षा विभाग की पूर्व संयुक्त उपनिदेशक गायत्री प्रजापति ने छात्र-छात्राओं को पूर्ण एकाग्रता के साथ पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया तथा जीवन में शिक्षा के महत्व को उदाहरणों के माध्यम से समझाया। डॉ. भंवर लाल कुमावत ने राजनीति में आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बालचंद प्रजापति ने छात्रों को शिक्षा के साथ -साथ संस्कार पर जोर देने की बात कही। साथ ही माता-पिता को अपने बच्चों का ध्यान रखने के लिए प्रेरित किया।
संस्थान के अध्यक्ष दिलीप प्रजापति ने संस्था के उद्देश्य व आने वाले कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन प्रहलाद प्रजापति व वंदना प्रजापति ने किया। कार्यक्रम में भीमराज प्रजापति, बसंत प्रजापति, हरिशंकर प्रजापति, भवानीराम प्रजापति, दुलीचंद प्रजापति, सुनिल प्रजापति, गिरधारी लाल प्रजापति, राकेश प्रजापति सहित सैंकड़ों की संख्या में समाजबंधु उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में संस्था के सचिव द्वारका प्रसाद प्रजापति ने आभार व्यक्त किया।