योग्य जीवन संगी पाने के लिए 316 युवक-युवतियोंने उत्साह से दिया परिचय, पुस्तिका का हुआ विमोचन
प्रजापति मंथन : अटरू/बारां राज. अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार महासंघ के तत्वाधान में श्री देसी प्रजापति समाज का युवक युवती परिचय सम्मेलन बारां जिले के अटरू कस्बे के बस स्टेण्ड पर सियाराम मिलन रिसोर्ट में 3 नवंबर को आयोजित हुआ। जिसमें 316 पंजीकृत युवक-युवतियों ने मंच के माध्यम से अपना परिचय दिया। युवक-युवति परिचय सम्मेलन समारोह पूर्वक आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि कुंभकार महासंघ के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव इंदौर से सीए मनोज प्रजापति रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा मुख्य महासचिव डॉ. जितेन्द्र प्रसाद प्रजापति बडाद गुजरात कार्यक्रम का शभारम्भ गणपति पजन एवं श्रीयादे माता प्रकार के आयोजनों को बढावा देने की बात कही।द्वारा की गई। विशिष्ठ अतिथि के रूप में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की आरती से हआ। जिसके पश्चात कार्यक्रम में पधारे उन्होंने समाज के लोगों को करीतियों को दूर करके नन्दलाल प्रजापति, राष्ट्रीय संगठन सचिव कैलाश अतिथियों का कार्यकारिणी के द्वारा साफा बंधाकर फूल समाज को एकजूटता के साथ आगे बढ़ाने की बात भाभारया, राष्ट्राय कायाध्यक्ष राजकुमार उदयवाल, युवा मालाओं से स्वागत किया गया। टेगौर पब्लिक स्कूल कही। अतिथियों ने समिति द्वारा तैयार करवाई गई महिला प्रदेशाध्यक्षा विजय लक्ष्मी प्रजापति, बारां महिला आटोन की छात्राओं ने स्वागत गीत के माध्यम से परिचय पुस्तिका का भी विमोचन किया। जिलाध्यक्षा सरोज प्रजापति, बूंदी महिला जिलाध्यक्ष कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक एवं युवा प्रदेशाध्यक्ष वदना प्रजापति, राष्ट्राय कायकारिणी सदस्य सुमन कार्यक्रम के बीच-बीच में नत्य की प्रस्तती भी दी। देवकिशन प्रजापति आटौन के नेतत्व में कार्यकारिणी के प्रजापात, छबड़ा तहसालदार दिलापासह प्रजापात, बूदा जिसके पश्चात युवक-युवतियों ने मंच पर आकर सदस्य बिहारीलला कुराडिया, मूलचन्द पोस्टमेन, जिलाध्यक्ष राकेश प्रजापति, पूर्व युवा महासचिव सुरेश अपना परिचय दिया। जहां एक ओर यवाओं ने अपनी हेमराज कपूर, गणेशराम पोटर, हेमराज धुमेनिया, भाणा, चारासा महापचायत सभागीय अध्यक्ष रामचन्द्र योग्यताओं से रूबरू करवाया तथा जीवन संगीनी में कलदीप (कैलाश) जगरवाल. ओमप्रकाश घडेला. गढ़वाल, बारा जिलाध्यक्ष राजन्द्र बताडया, पूर्व युवा क्या-क्या खुबियां होनी चाहिए से अवगत कराया वहीं रामभरोष अजमेरा, हेमराज सामरिया, परमानन्द राष्ट्रीय सचिव दुर्गाप्रसाद प्रजापति, सर्वकुम्हार महासभा दसरी ओर यवतियों ने अपनी प्रतिभा का परिचय देने हए छाबला, अमरलाल, मांगीलाल, रामलखन, महावीर, युवा दहात जिलाध्यक्ष पवन प्रजापति कल्याणपुरा, बारा अपने लिए योग्य जीवनसाथी में दिखने वाली रामप्रसाद, रामदयाल आदि कार्यकारिणी सदस्यों का छात्रसंघ जिलाध्यक्ष सुनिल प्रजापति, सजना प्रजापति, विशेषताओं का बखान किया। यवतियों ने लाज व शर्म सहयोग रहा। कार्यक्रम में कन्हैयालाल धनाडिया, महेन्द्र आशा प्रजापति, चारासा महापचायत अध्यक्ष को पीछे छोड़ते हुए एक योग्य जीवनसाथी में होने वाली प्रजापति, ईश्वर प्रजापति, प्रेमचन्द प्रजापति, आमप्रकाश प्रजापति, पूर्व चारासा महापचायत अध्यक्ष खुबियों के बारे में खुलकर बात कीसत्यनारायण प्रजापति आदि मौजुद रहे। संजय प्रजापति एवं केल्विन कोचिंग क्लासेज के कार्यक्रम में पधारे अतिथियों ने कार्यक्रम की प्रशंसा निदेशक रामस्वरूप प्रजापति, रक्तदाता बाबूलाल पोटर करते हए समाज के लोगों को संबोधित किया तथा इस मंचासीन रहे। दिया परिचय, पुस्तिका का हुआ विमोचन प्रजापति मंथन : अटरू/बारां राज. अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार महासंघ के तत्वाधान में श्री देसी प्रजापति समाज का युवक युवती परिचय सम्मेलन बारां जिले के अटरू कस्बे के बस 10