माटीकला बोर्ड अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन
प्रजापति मंथन : दौसा / राज. प्रजापति समाज के युवाओं के द्वारा दौसा जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन दिया गया। जिसमें युवाओं ने माटीकला बोर्ड के अध्यक्ष सहित संचालक मण्डल की नियुक्ति की मांग की। ज्ञापन में युवाओं ने माटी कला एवं शिल्प बोर्ड में से शिल्प शब्द को हटाने की भी मांग की। दिया ज्ञापन । जिला सचिव युवा प्रकोष्ठ सोनू प्रजापत पीपलकी ने बताया को माटी कला व शिल्प बोडज़् में से शिल्प शब्द को हटाने हेतु व माटी कला बोडज़् की कायज़्कारी को जल्दी नियुक्त किए जाने बाबत । तथा माटी कला बोडज़् का अध्यक्ष प्रजापति समाज से नियुक्त किए जाने बाबत । आज दौसा कलेक्टर को ज्ञापन दिया जिस दौरान सोनू प्रजापत पीपलकी, हरभजन बालाहेडी, मोनू बांदीकुई, संतोष बांदीकुई, हंसराज जौपाड़ा, कालूराम रिंकू भांडारेज, बबली गगवाना, जी.एल. फशापज़्ुरा, बबली गगवाना, ओम प्रकाश रैनी, विष्णु रानौली सहित अनेक कायज़्कताज़् मौजूद थे ।