द वल्र्ड गेम्स की वेबसाईट पर चल रही है वोटिंग, रानी रामपाल के लिए अभी वोटिंग करें


 


प्रजापति मंथन : झालावाड़ राज.
वल्र्ड गेम्स एथलीट ऑफ द ईयर 2019 के लिए ऑनलाईन वोटिंग चल रही है जिसमें विभिन्न खेलों के कई देशों के खिलाडिय़ों के नाम शामिल है। जिसमें भारती की हॉकी खिलाड़ी रानी रामपाल का नाम भी शामिल है। रानी रामपाल को वर्ष 2019 का बेस्ट खिलाड़ी बनाने के लिए आज ही वल्र्ड गेम्स ऑर्गेशनाईजेशन की वेबसाईट पर जाकर वोटिंग करें।


वोटिंग करने के यह है नियम : -


1. वोटिंग के लिए 7 जनवरी 2020 को खिलाडिय़ों के नाम प्रकाशित किये गए है। जिसमें 8 जनवरी 2020 से वोटिंग प्रारम्भ हो चुकी है।
2. वोटिंग 20 जनवरी 2020 तक होगी इसके बाद टॉप 10 खिलाडिय़ों को ही लिस्ट में रखा जाएगा। टॉप 10 हाई रेंक प्राप्त खिलाडिय़ोंं के लिए 30 जनवरी 2020 तक वोटिंग होगी।
3. इसके बाद 30 जनवरी 2020 को वोटिंग समाप्त होगी
4. विजेता की घोषणा भी 30 जनवरी 2020 को ही होगी।
5. आप खिलाडिय़ों को वल्र्ड गेम्स की वेबसाईट पर जाकर वोट कर सकते है। वोट 24 घंटे में एक बार ही कर सकते है। तथा एक साथ 2 खिलाडियों को वोट देना होगा तथा आपका वोट गिना जाएगा। जिसमें जिसे आप वोट करना चाहते है उसे सबसे पहले वोट करें तथा उसके बाद किसी अन्य खिलाड़ी को वोट करें।
6. प्रत्येक खिलाड़ी को मिले वोट साईट पर दिखाए हुए है।


वोट करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें -


Please vote for #Rani


Only  Indian Player from India nominated .

Please for Rani rampal

Do fast

Now 1 Rank

Most Popular In Year

कांग्रेस कमेटी ओबीसी के जिलाध्यक्ष भाणा का स्वागत

दुर्गाष्टमी या रामनवमी पर बेसहारा और बेघर बच्चियों को खाना देकर सही मायने में करें समाजसेवा -चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री

माटीकला बोर्ड अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन