हाईटेक परिचय सम्मेलन में सैकड़ों युवक-युवतियों ने योग्य जीवनसाथी की तलाश में मंच से दिया परिचय


प्रजापति मंथन : इंदौर / म.प्र.


इंदौर (मप्र)। अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार महासंघ इन्दौर द्वारा प्रजापति समाज का एक दिनी हाइटेक ऐतिहासिक युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें 600 से ज्‌यादा प्रविष्टियाँ आई । एक दिन में 400 से ज्‌यादा युवक–युवतियों ने मंच सेपरिचय दिया । इस परिचय सम्मेलन ने अब तक के आयोजन के सभी रिकार्ड तोड दिए । एक ही मंच पर प्रजापत समाज के सैकडो युवक युवती मौजूद हुए । और देशभर ही नही  विदेश के प्रत्याशी भी अपनी जीवन संगिनी ढुंढने के लिए इस सम्मेलन की आर अपना रूख किया ।


सम्मेलन में आए युवक–युवतियों नेभी सम्मेलन की सराहना की, उन्होने कहा इस तरह का सम्मेलन पहले कभी नहीं देखा । 22 दिसम्बर को सम्मेलन के सत्र का शुभारंभ महासंघ के राट्रीय अध्यक्ष आर.बी.के. प्रजापति (मुम्बई) एवं महासंघ के मुख्‌य महासचिव सी.ए. मनोज जी प्रजापति , राष्ट्रीय संरक्षक परसराम जी प्रजापति केकटिया एवं आयोजन समिति के प्रमुख गेंदालाल भगत प्रजापति,रमेश भगत प्रजापति, प्यारेलाल प्रजापति (नकसवाल),मांगी लाल रेडवाल प्रदेश अध्यक्ष महासंघ, प्रदेश महासचिव नरेन्द्र गोले, लक्ष्मीनारायण मुन्ना भैया प्रजापति राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महासंघ, विष्‌णु जी प्रजापति राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष महासंघ, शोभा प्रजापति महिला प्रदेश अध्यक्ष महासंघ, सुशील प्रजापति,ओम प्रजापति एवं राष्ट्रीय व प्रदेश के मुख्‌य पदाधिकारी, वरिष्ठ, महिला शक्ति, युवा शक्ति नेदीप प्र‚वbन कर किया । प्रजापति सोशल गु्रप का ये15वां आयोजन था ।


इस कार्यक्रम की खास खासियत यह रही कि बदलते जमाने के साथ बदली हुई व्‌यवस्थाएं भी प्रजापति समाज के परिचय सम्मेलन में देखने को मिली । जिसमें ना केवल शामिल प्रतिभागियों नेअपना परिचय मंच सेदिया बल्कि वे प्रतिभागी जो प्रदेश और देश में दूर–दूर निवास करतेहैं ऐसे प्रतिभागियो के परिचय भी हाइटेक तरीके सेवेबकैम के द्वारा कराए गए । जिसमें मोबाइल पर वीडियों कॉलिंग के माध्यम से लम्बी दुरी पर रह रहै युवक युवतियों ने स्की्न पर अपना परिचय देकर आयेाजन में सहभागिता निभाई । सम्मेलन में भारत में प्रजापति समाज की प्रथम वैवाहिक गूगल एप जोकी मोबाइल पर प्‌ले स्टोर से डाउनलोड होने वाली एप्‌लीकेशन का मंच पर 5 हजार सेभी ज्‌यादा समाज बुधुओं के बीच में लांच किया ।


हाइटेक कार्यक्रम के मुख्‌य आकर्षण के रूप में एक ही स्थान पर एप पर आ°नलाईन रजिस्टेशन, जन्म पत्रिका एवं कुंडली का विशेषज्ञ के माध्यम सेकम्प्‌युटर द्वारा मिलान ,संबंध समन्वय सुविधा,सम्पूर्ण कार्यक्रम का लाईव प्रसारण फेसबूक एवं यूटçूब पर, विडियों द्वारा परिचय एप पर डिजिटल जानकारिया इत्यादि सुविधाएं दी गई । मंच संचाbन रूपेश बोबरिया एवं अमित नकसवाb नेकिया।कार्यक्रम में महिला शक्ति में पार्षद भागवंती रेडवाb, माधूरी प्रजापति, उषा प्रजापति, अनुराधा प्रजापति, नंदा ताई प्रजापति, रेखा प्रजापति, किरण प्रजापति, कमbा प्रजापति, वर्षा प्रजापति, सुनीता प्रजापति, आशा प्रजापति, भावना प्रजापति, संगीता प्रजापति, राधा प्रजापति व अन्य वरिष्ठ एवं युवा शक्ति गिरधारीलाल प्रजापति (डोbिया), जगदीश प्रजापति (खण्डारे), रामप्रसाद प्रजापति (भाणा), कैलाश प्रजापति, श्रवण प्रजापति, विमb प्रजापति, धर्र्मेन्द्र प्रजापति (गेंदर), रमेश प्रजापति, ओम प्रजापति (दुर्रान), लेखराज प्रजापति (चौहान) राजू प्रजापति, हसंराज बडे प्रजापति (कश्यप) सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन रूपेश बोबरिया एवं अमित नकसवाल ने किया।


Most Popular In Year

कांग्रेस कमेटी ओबीसी के जिलाध्यक्ष भाणा का स्वागत

दुर्गाष्टमी या रामनवमी पर बेसहारा और बेघर बच्चियों को खाना देकर सही मायने में करें समाजसेवा -चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री

माटीकला बोर्ड अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन