संदेश

अप्रैल, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

शिक्षा मंत्री ने मुख्यमंत्री राहत कोष में अधिकाधिक मदद का किया आह्वान शिक्षण संस्थानो को 14 अप्रैल तक बंद रखे जाने के आदेश जारी

प्रजापति मंथन : जयपुर / राजस्थान । राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर प्रदेश के सभी राजकीय, गैर राजकीय विद्यालय, छात्रावासों एवं सभी संस्थानों को आगामी 14 अप्रैल तक पूर्णतः बंद रखे जाने के निर्देश दिए हैं।   शिक्षा मंत्री श्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने बताया कि कोरोना वायरस प्रभाव में लॉकडाउन के तहत पूर्व आदेशों के संदर्भ में ही यह आदेश जारी किए गए हैं। उन्होंने आम जन का आह्वान भी किया है कि वे सरकार द्वारा जारी आदेशों की पूर्ण पालना करें तथा संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन की पूर्णतः पालना करें।   माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 2.5 करोड़ राशि का सहयोग -   शिक्षा मंत्री श्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी प्रकोप को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 2.5 करोड़ की राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिए जाने का निर्णय लिया गया हैं। उन्होंने भामाशाहों और दानदाताओं से अपील की है कि संकट के इस समय में जरूतमंदो की मदद के लिए वे दिल खोलकर मुख्यमंत्री राहत कोष में अधिकाधिक मदद करे।

दुर्गाष्टमी या रामनवमी पर बेसहारा और बेघर बच्चियों को खाना देकर सही मायने में करें समाजसेवा -चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री

प्रजापति मंथन : जयपुर राजस्थान । चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी के दौर के बीच आगामी दुर्गाष्टमी और रामनवमी पर प्रदेशवासी यदि बेसहारा, बेघर और जरूरतमंद बच्चियों को खाना बांटेंगे तो यह मायने में समाजसेवा होगी।   डॉ. शर्मा ने प्रदेशवासियों से अपील की कि कोरोना जैसी महामारी के दौर में बच्चियों को बुलाकर, इकट्ठा कर या बैठाकर खाना खिलाना किसी भी हालत में उचित नहीं होगा। इससे संक्रमण फैलने की आशंका काफी हद तक बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद बेटियों को फूड पैकिट पहुंचाएंगे तो उनको भी भरपेट भोजन मिल सकेगा और आपके जरिए समाज की सेवा भी हो सकेगी।   चिकित्सा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोरोना को रोकने के लिए सभी धर्मगुरुओं के साथ बैठक हुई थी। उसी का परिणाम यह रहा कि धार्मिक स्थलों पर आमजन की आवाजाही बंद हो गई। त्योहारों और उत्सवों पर हमने खुद पर नियंत्रण किया। यहां तक कि 30 मार्च को राजस्थान दिवस पर पहली बार कोई समारोह आयोजित नहीं किया गया।